Rapper Maluma: कॉन्सर्ट में एक साल के बच्चे को लेकर पहुंची महिला को रैपर मलूमा ने लगाई फटकार, दी ये हिदायत
कोलंबियाई सिंगर-रैपर मलूमा के कॉन्सर्ट में हाल ही में एक महिला अपने बच्चे के साथ पहुंची। कॉन्सर्ट में शामिल हुई महिला ने एक वर्षीय बच्चे के ईयर प्रोटेक्शन का भी कोई ख्याल नहीं रखा। सिंगर मलूमा की नजर जैसे ही महिला पर पड़ी, उन्होंने गाना बीच में रोक दिया। इसके बाद वे महिला को फटकार लगाते नजर आए। उन्होंने महिला को समझाया कि कॉन्सर्ट में इतने छोटे बच्चे को लेकर आना कितना नुकसानदायक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:08 IST
Rapper Maluma: कॉन्सर्ट में एक साल के बच्चे को लेकर पहुंची महिला को रैपर मलूमा ने लगाई फटकार, दी ये हिदायत #Entertainment #National #RapperMaluma #ColombianRapperMaluma #SubahSamachar