Noida News: व्यवस्थाएं होंगी पूरी तब ही केंद्र बनेंगे कॉलेज

केंद्र बनाने के लिए सोमवार को रहा अंतिम दिन, छात्रों की व्यवस्था से लेकर अन्य जानकारी पोर्टल पर दर्ज की गईमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए उन्हीं विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा जहां परीक्षर्थियों के पहुंचने के लिए रास्ते से लेकर उनके बैठने के लिए फर्नीचर तक की व्यवस्थाएं पूरी होंगी। विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए सोमवार को अंतिम दिन रहा। स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों की व्यवस्था से लेकर अन्य जानकारी पोर्टल पर दर्ज की गई। अब तहसील स्तर पर बनाई गई टीमें कॉलेज में जाकर व्यवस्थाओं का सत्यापन करेंगी। टीमें केंद्रों को लेकर मानक पूरे करने वाले विद्यालयों के नाम जिला स्तरीय समिति को भेजेंगी।डीआईओएस राजेश कुमार सिंह ने बताया, जिले में सात राजकीय, 45 एडेड समेत 152 विद्यालय यूपी बोर्ड के अंतर्गत संचालित हैं। सभी विद्यालयों के प्रबंधकों से 10 नवंबर तक आवेदन और केंद्र को लेकर तय मानक की जानकारी आनलाइन माध्यम से मांगी थी। सोमवार को सभी विद्यालयों की ओर से जानकारी दर्ज कर केंद्र बनने के लिए आवेदन भेजे गए हैं। फिलहाल सभी सात राजकीय विद्यालयों का केंद्र बनना तय है। इन विद्यालयों में बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्र बनने को लेकर तय सभी मानक पूर्व में ही पूरे कराए गए हैं। बाकी के 145 विद्यालयों में से केंद्र के रूप में किसका चयन किया जाएगा। बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनने के लिए विद्यालयों तक पहुंचने के लिए सुगम रास्ता, सीसीटीवी, बिजली, पानी, शौचालय, बाउंड्रीवाल, प्रश्न-पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं सुरक्षित रखने के लिए डबल लाकर, परीक्षार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर समेत आदि की उपलब्धता अनिवार्य की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: व्यवस्थाएं होंगी पूरी तब ही केंद्र बनेंगे कॉलेज #CollegesWillBecomeCentresOnlyWhenArrangementsAreComplete. #SubahSamachar