Dhamtari News: कलेक्टर ने किया गंगरेल जलाशय का निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने और सुविधाएं सुधारने के आदेश
धमतरी में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने गंगरेल जलाशय क्षेत्र और प्रमुख पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ नववर्ष से पूर्व सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वन विभाग को चौपाटी और बोटिंग क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अंगार मोती मंदिर परिसर के समीप स्थित दुकानों को फुटकर व्यापारी संघ और मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से सुव्यवस्थित करने तथा नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा। जेएफएमसी के माध्यम से पार्किंग स्थल, बोटिंग क्षेत्र और मंदिर परिसर की स्वच्छता, रूफ टॉप कैफे के सामने पेड़ों की छंटाई और अंगार मोती मंदिर से बोटिंग प्वाइंट तक सुगम आवागमन के लिए मार्ग विकास का निर्णय लिया गया। साथ ही लेक व्यू प्वाइंट को अंगार मोती मंदिर तक विस्तारित करने की योजना पर भी सहमति बनी। जल संसाधन विभाग को रूफ टॉप कैफे, चौपाटी, डेम क्षेत्र और गेट से डब्ल्यूआरडी गेस्ट हाउस तक सड़क किनारे साफ-सफाई कराने तथा आवश्यकता अनुसार डेम गेट आगे शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। सभी विभागों के बीच प्रभावी समन्वय की जिम्मेदारी एसडीएम धमतरी को सौंपी गई। नगर निगम द्वारा एक जनवरी से चार जनवरी तक आयोजित होने वाले फूड एंड म्यूजिक फेस्टिवल की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। जनपद पंचायत को रूफ टॉप कैफे संचालन के लिए शीघ्र ईओआई जारी करने, चौपाटी को वन विभाग को हैंडओवर करने, शौचालय निर्माण, खुले मवेशियों के नियंत्रण और नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग को आवश्यक सड़कों का प्राक्कलन तैयार करने के लिए कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि गंगरेल जलाशय जिले की पहचान है और यहां आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने गंगरेल बांध को राजधानी रायपुर की मरीन ड्राइव की तर्ज पर विकसित करने, पैदल मार्ग में चेकर टाइल्स लगाने, नियमित साफ-सफाई रखने और गंगरेल बांध से अंगार मोती माता मंदिर तक लगभग 500 मीटर सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा रुद्री से गंगरेल पहुंच मार्ग के दोनों ओर रंग-रोगन, साज-सज्जा, सड़क मरम्मत और साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:56 IST
Dhamtari News: कलेक्टर ने किया गंगरेल जलाशय का निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने और सुविधाएं सुधारने के आदेश #CityStates #Dhamtari #DhamtariNews #CollectorAbinashMishra #ChhattisgarhNews #SubahSamachar
