वैश्विक रैंकिंग के लिए वैज्ञानिकों का सामूहिक प्रयास जरूरी: डॉ. धीरेंद्र

कुमारगंज। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में बोर्ड ऑफ फैकल्टी (बोफा) की बैठक में वैश्विक रैंकिंग के लिए वैज्ञानिकों के सामूहिक प्रयास पर जोर दिया गया।। सेमेस्टर प्रारंभ होने से पूर्व शिक्षकों एवं छात्रों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने तथा शिक्षा एवं शोध में उत्कृष्टता को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शनिवार को हुई बैठक की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं बोफा चेयरमैन डॉ. डीके सिंह ने की। बैठक में बोफा चेयरमैन ने शिक्षण एवं शोध कार्यों में सतत सुधार के लिए सभी शिक्षकों से निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुलपति के दिशा-निर्देशों के अनुरूप महाविद्यालय में शिक्षा और शोध की गुणवत्ता को निरंतर बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे सामूहिक प्रयासों से शिक्षा एवं शोध को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने तथा वैश्विक रैंकिंग प्राप्त करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं।बोर्ड ऑफ फैकल्टी के सचिव डॉ. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि लीव एनकैशमेंट, मेडिकल सुविधा, ग्रेच्युटी सहित महाविद्यालय से संबंधित शैक्षणिक, शोध एवं शिक्षकों के लाभ से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। बोर्ड के सदस्य डॉ. सीताराम मिश्रा ने बताया कि फैकल्टी की यह बैठक प्रत्येक सेमेस्टर के आरंभ से पूर्व आयोजित की जाती है जिससे कि शिक्षकों एवं छात्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। कहा कि इस प्रकार की बैठकों के माध्यम से शिक्षा एवं शोध से संबंधित नई जानकारियां दी जाती हैं। संगठन के कोषाध्यक्ष डॉ. कमल रवि शर्मा ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में प्रमुख रूप से निदेशक शोध डॉ. शंभू प्रसाद, पूर्व अधिष्ठाता डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. सुशील कुमार सिंह, डॉ. एनए खान, डॉ. रोबिन कुमार, डॉ. पीयूष सिंह, चारू प्रिया, शिप्रा यादव सहित संकाय के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वैश्विक रैंकिंग के लिए वैज्ञानिकों का सामूहिक प्रयास जरूरी: डॉ. धीरेंद्र #CollectiveEffortsOfScientistsAreNecessaryForGlobalRanking:Dr.Dhirendra #SubahSamachar