Shahjahanpur News: कोहरे-पाले का साथ पाकर और प्रचंड हुई शीतलहर

शाहजहांपुर। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ों से होकर आ रहीं सर्द हवाओं से जिले में शीतलहर का कहर बढ़ रहा है। रात में न्यूनतम तापमान लगातार तीसरे दिन 0.7 डिग्री घटकर 3.5 डिग्री सेल्सियस हो गया। हालांकि, सुबह हवा चलने के कारण सूर्योदय के बाद धूप निकल आई। इस कारण दिन में अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री बढ़कर 20 डिग्री सेल्सियस हो गया, लेकिन मौसम वैज्ञानिक ने अगले 24 घंटे में और घना कोहरा छाने का संकेत दिया है। जिले में कोहरे का कहर मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तड़के तक रहा। सूर्योदय के बाद धूप निकल आई, लेकिन सर्द हवा से पैदा हुई शीतलहर से जनजीवन ठिठुरता रहा। दिन में दस बजे के बाद धूप में थोड़ी गरमी आई तो जनजीवन तेजी से सामान्य होने लगा। दिन भर मौसम साफ रहने और धूप निकलने से लोगों ने अपने तमाम जरूरी काम निपटाए। इस दौरान सड़कों से लेकर बाजारों तक खासी चहल-पहल रही। बाजारबंदी के दिन बहादुरगंज में फुटपाथ पर लगने वाले बुध बाजार में सस्ता सामान खरीदने की होड़ में दोपहर से शाम तक इतनी भीड़ उमड़ी कि कई बार जाम लग गया। गन्ना शोध परिषद के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार सुबह की तुलना में शाम को वायुदाब सामान्य से 28 अंक कम हो गया है। उनका कहना है कि 12 घंटे के अंतराल पर वायुदाब में 62 अंक की भारी गिरावट मौसम में भारी परिवर्तन का संकेत है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह से घना कोहरा छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 00:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Weather Shahjahanpur



Shahjahanpur News: कोहरे-पाले का साथ पाकर और प्रचंड हुई शीतलहर # #Weather #Shahjahanpur #SubahSamachar