Cold Wave Hits Rajasthan: प्रदेश में शीतलहर शुरू, तापमान में तेज गिरावट; सीकर-झुंझुनू में 3 दिसंबर से अलर्ट
राजस्थान में शीतलहर शुरू हो चुकी है। उत्तर से चलने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से राजस्थान में तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। रविवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली। सीकर, अलवर, चूरू, गंगानगर और लूणकरणसर में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट देखने को मिली। खास तौर पर शेखावाटी में शीतलहर का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिल सकता है। 3 दिसंबर से शेखावाटी सहित कुछ जिलों में शीतलहर का दौर शुरू होगा, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में कई शहरों में हल्की धुंध छाई रही, जिससे धूप कमजोर पड़ी और दिन में भी ठंडक का अहसास बना रहा। बाड़मेर सबसे गर्म, लूणकरणसर सबसे ठंडा रविवार को बाड़मेर में प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि जोधपुर में 29.4, फलोदी में 27.2, जैसलमेर में 26.9, जयपुर में 26 और अजमेर में 25.7 डिग्री रहा। श्रीगंगानगर, सीकर, भीलवाड़ा, कोटा और अलवर सहित कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो लूणकरणसर सबसे ठंड इलाका रहा। यहां न्यूनतम तापमान लगभग 5 डिग्री दर्ज किया गया। वहींसीकर में पारा 2.5 डिग्री गिरकर 9 डिग्री पर पहुंचा, पिलानी में 8.5, अलवर में 9.5 और श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीकानेर में भी तापमान 3.5 डिग्री की गिरावट के साथ 10.8 डिग्री रह गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 2–3 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा, जिसके बाद हिमालय से बहने वाली बर्फीली हवाओं का असर बढ़ेगा। इससे राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और मध्य प्रदेश में सर्दी तेज होगी और कई क्षेत्रों में शीतलहर चलने लगेगी। झुंझुनूं और सीकर में 3 व 4 दिसंबर के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 08:19 IST
Cold Wave Hits Rajasthan: प्रदेश में शीतलहर शुरू, तापमान में तेज गिरावट; सीकर-झुंझुनू में 3 दिसंबर से अलर्ट #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Sikar #Jhunjhunu #आजकामौसम #राजस्थानकामौसम #शीतलहरकाअलर्ट #ColdWaveInRajasthan #Alert #SubahSamachar
