Agra News: ठंड से गठिया का दर्द उखड़ा, जोड़ों में सूजन, गले में संक्रमण

आगरा। पारा गिरने से ठंड लगने लगी है। इससे गठिया का दर्द उखड़ आया है, सूजन और मांसपेशियों में दर्द भी हो रहा है। गले में खराश और वायरल बुखार के भी मरीज बढ़ गए हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज मेें इन परेशानियों के सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं। हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमृत गोयल ने बताया कि सोमवार को ओपीडी में आए मरीजों में से 50 फीसदी को जोड़-मांसपेशियों में सूजन और दर्द की परेशानी मिली। इनमें अधिकांश गठिया के रोगी हैं। पारा गिरने से गठिया की परेशानी बढ़ गई है। कई ऐसे युवा भी हैं, जिनके चोट का दर्द उखड़ आया है। मेडिसिन विभाग के डॉ. अजित चाहर ने बताया कि तीन-चार दिन से मौसम में ज्यादा बदलाव हुआ है। ओपीडी में वायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। इससे गले में संक्रमण, खराश, तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द की परेशानी हो रही है। दवाएं बीच में बंद करने से बीपी और मधुमेह का स्तर भी गड़बड़ाया हुआ मिला है। वक्ष एवं क्षय रोग विभाग के डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि धुंध और प्रदूषण होने के कारण अस्थमा और सांस रोगियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सीने में जकड़न और सूखी खांसी हो रही है। लगातार खांसी से मरीज की हालत भी खराब मिल रही है। ऐसे मरीजों को भर्ती कर ऑक्सीजन दे रहे हैं। पर्चा-दवा के लिए मारामारी, धक्कामुक्की- एसएन में मरीजों की भारी भीड़ रही। पर्चे और दवा के लिए धक्कामुक्की झेलनी पड़ी। कुबेरपुर निवासी दिलीप सिंह ने बताया कि मां को गठिया की परेशानी है, ओपीडी में पर्चा बनवाने के लिए मैं खुद लाइन में लगा और घंटे भर में पर्चा बना, इसके बाद डॉक्टर को दिखाने और फिर दवा लेने में डेढ़ से दो घंटे का समय लग गया। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि सोमवार को सामान्य दिनों के मुकाबले डेढ़ गुना मरीज आते हैं। मरीजों की भीड़ को देखते हुए ऑनलाइन काउंटर की संख्या बढ़ाकर दो कर दी है। इन बातों का रखें ध्यान:- बिस्तर से उठने से पहले गठिया मरीज जोड़ों को वार्मअप करें।- ठंड से बचाव करें, धूप खिलने के बाद टहलें, फिजियोथेरेपी कराएं। - एसी, पंखा चलाने से बचें, ठंडी सामग्री खाने पीने से बचें। - गुनगुना पानी पीएं, सुबह-शाम गरम पानी की भाप लें। - गले में खराश होने पर सैंधा नमक डालकर गुनगुने पानी से गरारे करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: ठंड से गठिया का दर्द उखड़ा, जोड़ों में सूजन, गले में संक्रमण #ColdTriggersArthritisPain #JointSwelling #AndThroatInfections #SubahSamachar