CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बढ़ी सर्दी, कई जिलों में शीतलहर के आसार

छत्तीसगढ़ में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जिसके चलते सुबह और रात में गलन बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर ने बताया कि उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में आज शीतलहर चल सकती है। हालांकि अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में खास उतार–चढ़ाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन इसके बाद पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। आज भी राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। फिलहाल किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दो दिनों तक भी मौसम में बड़ा बदलाव देखने की संभावना कम है। रायपुर में सुबह धुंध छाए रहने की पूरी संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान लगभग 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। दिन में सबसे अधिक तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि रात में सबसे कम 4.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बढ़ी सर्दी, कई जिलों में शीतलहर के आसार #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar