UP: पांच साल... 500 बच्चों संग कोच ने की गंदी बात, पत्नी ने भी इस कारण लिया तलाक; बोला-अब जीने की इच्छा नहीं
वाराणसी में दो किशोरों से यौन अपराध के आरोपी क्रिकेट कोच मुरालीलाल गोंड़ उर्फ गौतम को भेलूपुर पुलिस ने शनिवार को लंका क्षेत्र के सीरगोवर्धन से गिरफ्तार किया। पॉक्सो एक्ट के आरोपी मुरारीलाल को कोर्ट ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार कोच जंसा थाना क्षेत्र के मीरावन और वर्तमान में लंका के सीरगोवर्धन का निवासी है। पॉक्सो के मामले में चार साल पहले भी वह जेल जा चुका है। पुलिस के सामने आरोपी ने कबूला कि पिछले पांच साल में वह 500 से ज्यादा बच्चों के साथ गलत हरकत कर चुका है। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि क्रिकेट अभ्यास और अंडर-14 में चयन के बहाने किशोरों के साथ मुरारीलाल ने गलत हरकत की। पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर पॉक्सो मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 09:24 IST
UP: पांच साल... 500 बच्चों संग कोच ने की गंदी बात, पत्नी ने भी इस कारण लिया तलाक; बोला-अब जीने की इच्छा नहीं #CityStates #Varanasi #CoachMisbehaves #Harassment #SubahSamachar
