भोपाल मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंची CMRS टीम-ओके रिपोर्ट के बाद शुरू होगा ट्रायल रन, पीएम कर सकते हैं शुभारंभ

राजधानी में मेट्रो संचालन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग के नेतृत्व में विशेषज्ञ टीम भोपाल पहुंच चुकी है। गुरुवार को यह टीम एम्स से सुभाष नगर मेट्रो के ट्रैक, स्टेशन और सुरक्षा इंतज़ामों का विस्तृत निरीक्षण करेगी। निरीक्षण के बाद सबकुछ ठीक होने की रिपोर्ट मिलने पर मेट्रो के कमर्शियल रन (यात्री सेवा) को हरी झंडी मिल जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में भोपाल आकर मेट्रो सेवा का शुभारंभ करेंगे।अक्टूबर में मेट्रो संचालन शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया था, जिसके तहत सितंबर-अक्टूबर में सीएमआरएस की दो विजिट हो चुकी हैं। जनक कुमार गर्ग की टीम ने सुभाषनगर स्थित मेट्रो डिपो और 6.22 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता कॉरिडोर का निरीक्षण किया था। उन्होंने खुद मेट्रो में सफर कर तकनीकी पहलुओं का आकलन किया था। वर्तमान दौरा सबसे अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही कमर्शियल संचालन की मंजूरी दी जाएगी। ये भी पढ़ें-MP News:13 दिसंबर को होगी नेशनल लोक अदालत, बिजली चोरी के मामलों में मिलेगा समझौते का मौका मेट्रो स्टेशन पर फिनिशिंग का काम जारी है मेट्रो स्टेशन सुभाषनगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, सरगम टॉकीज, रानी कमलापति, एम्स, अलकापुरी और डीआरएम तिराहा पर फिनिशिंग का काम अभी जारी है। कुछ स्थानों पर आंतरिक और बाहरी निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। केंद्रीय स्कूल स्टेशन की ऊंचाई कम होने के कारण वहां सड़क खुदाई का काम चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कमर्शियल रन के लिए आवश्यक निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं, बाकी कार्य समानांतर रूप से पूरे किए जाएंगे। ये भी पढ़ें-MP News:मोहन भागवत के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार,कहा-हिंदू धर्म की तुलना संघ से करना सनातन धर्म का अपमान रिपोर्ट के बाद तय होगी शुभारंभ की तारीख सीएमआरएस निरीक्षण पूरा होने के बाद सुरक्षा और तकनीकी अनुमोदन मिलते ही रिपोर्टमेट्रो कॉरपोरेशन को सौंपेगी जाएगी, जिसे कॉरपोरेशन प्रदेश सरकार को भेज देगी। इसके बाद भोपाल मेट्रो की शुरुआत की तारीख तय की जाएगी।भोपाल मेट्रो का पहला कॉरिडोर एम्स से करोंद तक 16.05 किलोमीटर लंबा है। वर्ष 2018 में एम्स से सुभाषनगर के बीच 6.22 किलोमीटर प्राथमिकता खंड का कार्य प्रारंभ हुआ था। सुभाषनगर से रानी कमलापति स्टेशन तक ट्रैक तैयार है, जबकि एम्स, डीआरएम और अलकापुरी स्टेशनों पर अंतिम कार्य जारी है। रूट पर दो स्टील ब्रिज भी निर्मित किए गए हैं।भोपाल में मेट्रो ट्रेन पहली बार 3 अक्टूबर 2023 को पटरियों पर उतरी थी, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुभाषनगर से रानी कमलापति स्टेशन तक सफर किया था। अब लगभग एक साल बाद राजधानी में नियमित यात्री सेवा शुरू होने की उम्मीद है। ये भी पढ़ें-MP News:हरित ऊर्जा की दिशा में बड़ा कदम: सीएम डॉ. यादव बोले-मध्यप्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का हब

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 11:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भोपाल मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंची CMRS टीम-ओके रिपोर्ट के बाद शुरू होगा ट्रायल रन, पीएम कर सकते हैं शुभारंभ #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalMetro #MetroOperations #CmrsInspection #BhopalNews #PrimeMinisterNarendraModi #MadhyaPradeshGovernment #BhopalDevelopment #SubahSamachar