Lucknow News: अलीगंज सीएचसी में घुसा बारिश का पानी

अलीगंज सीएचसी में घुसा बारिश का पानी- ग्राउंड फ्लोर पर रखी कुर्सियां पानी में तैरने लगी, कर्मचारियों ने सुबह पहुंचकर निकाला पानीमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। राजधानी में बुधवार रात हुई तेज बारिश से सीएचसी तालाब में बदल गई। बारिश का सारा पानी ग्राउंड फ्लोर पर भर गया। इस दौरान काफी सामान भी खराब हो गया। हालांकि अफसर मामले को दबाने में जुटे हैं। बृहस्पतिवार सुबह सीएचसी पर स्टाफ पहुंचा तो ग्राउंड फ्लोर पर पानी भरा था। कर्मचारियाें ने पंप लगाकर पानी को निकाला।बीती रात हुई जोरदार बारिश से अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पानी भर गया। ओपीडी की गैलरी में आधी कुर्सियां पानी से डूब गईं। पूरे अस्पताल में गंदा पानी भरने से बदबू गंदगी फैल गई। सुबह अस्पताल पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने बारिश का पानी निकाला। बाद में वाइपर से फर्श पर पड़ी गंदगी निकाली। फिनायल डालकर पोछा लगाया गया। ओपीडी में मरीजों के पहुंचने से पहले ही पानी निकाल दिया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cmo news



Lucknow News: अलीगंज सीएचसी में घुसा बारिश का पानी #CmoNews #SubahSamachar