CM Yogi in Darbhanga: INDI गठबंधन के अपने तीन और बंदर आ गए हैं, दरभंगा में बोले सीएम योगी | Bihar Election
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आपने गांधी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा आज, INDI गठबंधन के अपने तीन और बंदर आ गए हैं: पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच नहीं बोल सकता टप्पू सही को देख नहीं सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता ये तीन बंदर परिवार के माफिया को बहला-फुसलाकर और उन्हें अपना चेला बनाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं इन लोगों ने बिहार में जाति को जाति से लड़ाया बंदूक और पिस्तौल से इन्होंने बिहार की पूरी व्यवस्था को कलंकित कर दिया। ये वही लोग हैं जो आपको जाति के आधार पर बांटते हैं, घुसपैठियों को आमंत्रित करते हैं, आपकी आस्था के साथ छेड़छाड़ करते हैं और फिर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करते हैं।"
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 14:18 IST
 
CM Yogi in Darbhanga: INDI गठबंधन के अपने तीन और बंदर आ गए हैं, दरभंगा में बोले सीएम योगी | Bihar Election #CityStates #Bihar #Darbhanga #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025 #CmYogi #YogiAdityanath #बिहारचुनाव2025 #बिहारविधानसभाचुनाव2025 #सीएमयोगी #योगीआदित्यनाथ #दरभंगा #SubahSamachar
