UP: छह अगस्त को बरेली आएंगे सीएम योगी, डेढ़ हजार करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छह अगस्त को प्रस्तावित दौरे के लिए विभागों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री डेढ़ हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। नगर निगम, बीडीए, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी इनसे जुड़ी फाइलें तैयार करने में जुटे हैं। शुक्रवार को नगर निगम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर विभागों के अधिकारियों ने कमर कस ली है। इसको लेकर सभी विभागाध्यक्षों ने भी अपने-अपने विभागों की फाइलों को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसमें पीडब्ल्यूडी और बीडीए के मुताबिक, विकास कार्यों की सूची तैयार की जा रही है, हालांकि नगर निगम के अधिकारियों ने लोकार्पण और शिलान्यास के कामों का ब्योरा तैयार करने का दावा किया है। नगर निगम की सूची के मुताबिक, 66.33 करोड़ के 91 कामों का शिलान्यास और 5.46 करोड़ के पांच कामों का लोकार्पण कराया जाएगा। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट अलग से रहेंगे। 174 करोड़ के अर्बन हाट का होगा उद्घाटन 174 करोड़ रुपये की लागत से बने अर्बन हाट के उद्घाटन समेत कई परियोजनाओं की सौगात शहरवासियों को मिलेगी। यह पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो चुका है, जहां हस्तशिल्प और कारीगरी के लिए भी महत्वपूर्ण जगह दी गई हैं। इसका उद्घाटन काफी समय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा होना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शहरवासियों को इसकी भी सौगात मिल जाएगी। इसके अलावा सड़क सीवरेज और लाइटिंग से जुड़े विकास कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के दौरान होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 08:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: छह अगस्त को बरेली आएंगे सीएम योगी, डेढ़ हजार करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #NagarNigamBareilly #CmYogi #Bda #YogiAdityanath #SubahSamachar