VIDEO : पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
नोएडा के थाना जारचा पुलिस की बुधवार सुबह एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। एडीसीपी अशोक कुमार का कहना है कि यह मुठभेड़ तेल मिल के पास खेतों की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी तभी सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश तेजी से भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान सागर निवासी ग्राम गेसुपुर थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर के रूप में हुई। सागर थाना जारचा में दर्ज मुकदमा संख्या 68/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल अपराधी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 10:48 IST
पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार #SubahSamachar