UP: सीएम योगी अब से कुछ ही देर में मुख्य सेविकाओं को देंगे नियुक्ति पत्र, बाल विकास मंत्री ने किया संबोधित

राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाल विकास एंव पुष्टाहार विभाग में नवचयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस सभी का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किया गया है। इस कदम से आंगनबाड़ी तंत्र न सिर्फ मजबूत होगा बल्कि महिला-बाल विकास सेवाओं को नई ऊर्जा देगा। राज्यमंत्री बोलीं- खुद को सिर्फ सरकारी सेवा तक ही सीमित न समझें इस मौके पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि 20 साल बाद ये ऐतिहासिक पल आया है। जब 2425 मुख्य सेविकाओं के नियुक्ति पत्र वितरण में आप साझीदार बने हैं। ये बाल शक्ति और मातृ शक्ति का पत्र है। सरकारी कर्मचारी के साथ-साथ आप मां के रूप में सेविका भी हैं। अपने दायित्व को सरकारी सेवा तक ही सीमित न समझे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 10:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सीएम योगी अब से कुछ ही देर में मुख्य सेविकाओं को देंगे नियुक्ति पत्र, बाल विकास मंत्री ने किया संबोधित #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #UpGovernmentNews #YogiAdityanath #SubahSamachar