Manali News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया मनाली विंटर कार्निवाल का आगाज

सांस्कृतिक झांकियों के साथ सोमवार को मनाली विंटर कार्निवाल का आगाज हुआ। हिडिंबा मंदिर से मनाली के मालरोड तक सांस्कृतिक झांकियां निकाली गईं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने झांकियों को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले सीएम सुक्खू ने माता हिडिंबा के मंदिर में पूजा-अर्चना की। विंटर कार्निवाल में हिमाचल, जम्मू, पंजाब, राजस्थान सहित देश भर के 25 सांस्कृतिक दल और घाटी के लगभग 200 महिला मंडल हिस्सा ले रहे हैं। कार्निवाल में विंटर क्वीन प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी। फैशन शो और वायस ऑफ कार्निवाल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। कार्निवाल कमेटी के अनुसार इस बार कार्निवाल परेड सहित शरद सुंदरी 2023, वायस ऑफ कार्निवाल, लोकनृत्य, फिल्मी डांस, फैशन शो, फैंसी ड्रेस, स्ट्रीट डांस, स्ट्रीट प्ले, क्लासिक डांस, टेलेंट शो, लिटल एंजेल्स ट्रेडिशनल ड्रेस प्रतियोगिताएं कार्निवाल 2023 की शोभा बढ़ाएंगी। मालरोड पर तीन व पांच जनवरी को महिला मंडलों की महानाटी और महिला मंडलों का फैशन शो होगा। मनाली विंटर कार्निवाल का आयोजन दो से छह जनवरी तक होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Manali News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया मनाली विंटर कार्निवाल का आगाज #CityStates #HimachalPradesh #Kullu #Shimla #CmSukhvinderSinghSukhu #Manali #SubahSamachar