Pravasi Bharatiya Sammelan: सांसद ने पकड़ी चकरी, प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली सीएम की पतंग की डोर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इच्छा तो ऐसी है कि आप लोगों के बीच रह जाऊं। भारत की सांस्कृतिक धरोहर ही ऐसी है। मुख्यमंत्री चौहान एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज म.प्र. द्वारा आयोजित काइट फेस्टिवल में पहुँचे थे। यहां उन्होंने तीन रंगों से सजी पतंग भी उड़ाई। हिचकोले खाती हुई पतंग मुख्यमंत्री चौहान द्वारा ढील देते ही आसमान की ओर जाने लगी। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद द्वय बी.डी. शर्मा, शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, विधायक आकाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला व अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार करेगी पूरी मदद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहलेप्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों ने प्रवासी भारतीय दिवस के पहले दिन व्यक्तिगत भेंट और चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार भरपूर मदद करेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भी नवीन निवेश का स्वागत है। प्रदेश इस क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में ओंकारेश्वर में 600 मेगावाट के फ्लोटिंग संयंत्र की स्थापना का कार्य हो रहा है। इसके साथ ही शाजापुर, नीमच, छतरपुर और मुरैना आदि स्थानों में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रयास किए जा रहे हैं। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को पर्याप्त बढ़ावा दिया गया है। पूर्व वर्षों में रीवा में सौर ऊर्जा परियोजना से लाभ लिया गया है। मध्यप्रदेश शरबती गेहूँ और बासमती चावल के साथ मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देना चाहता है। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए राज्य की नीति के अनुसार पूरी सहायता दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pravasi Bharatiya Sammelan: सांसद ने पकड़ी चकरी, प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली सीएम की पतंग की डोर #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #SubahSamachar