Delhi News: सीएम रेखा गुप्ता ने छावला बीएसएफ कैंप में लगाए पौधे

-दिल्ली में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाए गए एक लाख पौधेअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छावला बीएसएफ कैंप में पौधे लगाए। उन्होंने बीएसएफ जवानों की पेयजल समस्या को तुरंत हल करने का वादा किया। इस मौके पर 1,000 आम के पौधों सहित दिल्ली में 1 लाख पौधे लगाए। सीएम ने कहा, ये पौधे दिल्ली को फल, छांव और साफ हवा देंगे। यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए निवेश है। बीएसएफ जवानों की हौसला-अफजाई करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, उनका योगदान इस अभियान को और खास बनाता है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, बीएसएफ के वीर जवानों को नमन, जिनके बलिदान ने देश को मजबूत किया। सीएम ने जवानों की पेयजल समस्या पर चिंता जताई और तुरंत पाइपलाइन बिछाकर पानी की आपूर्ति का वादा किया। उन्होंने कहा, जो जवान देश के लिए खून बहाते हैं, उन्हें पानी की कमी नहीं झेलनी चाहिए। यह पिछली सरकार की नाकामी है। कार्यक्रम में महापौर राजा इकबाल सिंह, बीएसएफ आईजी संजय गौड़, डीआईजी पीएस भट्टी और जवान शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: सीएम रेखा गुप्ता ने छावला बीएसएफ कैंप में लगाए पौधे #CMRekhaGuptaPlantedSaplingsInChhawlaBSFCamp #SubahSamachar