Uttarakhand News: सीएम धामी ने छह मोबाइल टॉयलेट वैन को दिखाई हरी झंडी, चंपावत को किया रवाना; जानें खास वजह
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कालापुल, नगला तराई स्थित अपने निजी आवाससे छह मोबाइल टॉयलेट वैन को हरी झंडी दिखाकर चंपावत को रवाना किया। सीएम की प्रेरणा से रेकिट एवं प्लान इंडिया की ओर सेएककॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल की गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पूर्णागिरी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के आलोक में स्वच्छता और जनस्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। रेकिट संस्था ने जिला प्रशासन चंपावत को सीएसआर के अंतर्गतपूर्णागिरि मेले के लिए मोबाइल टॉयलेट वैन उपलब्ध कराए हैं। इन छह वैनों में चार महिला और चार पुरुष शौचालय के साथ-साथ दो चेंजिंग रूम भी हैं। वहां पर नगर पालिका रमेश चंद्र जोशी, अनिल कपूर डब्बू, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, डीएम चंपावत मनीष कुमार, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ दिवेश शाशनी,एडीएम कस्तूभ मिश्रा आदि थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 13:04 IST
Uttarakhand News: सीएम धामी ने छह मोबाइल टॉयलेट वैन को दिखाई हरी झंडी, चंपावत को किया रवाना; जानें खास वजह #CityStates #UdhamSinghNagar #UkNews #KhatimaNews #CmDhamiInKhatima #SubahSamachar
