Burhanpur News: हादसे के बाद अधिक ऊंचाई की गणेश प्रतिमाओं के परिवहन पर रोक, सीएम ने जिला प्रशासन को किया आगाह

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शनिवार देर शाम गणेश प्रतिमा ले जाते समय उसके नीचे दबने से एक युवक की मौत के बाद रविवार को जिला प्रशासन सख्त नजर आया। आनन-फानन में प्रतिमा बनाने वाले शहर के पातोंडा रोड स्थित सम्राट मौर्य आर्ट को सील कर दिया गया। वहीं, शहर में 10 फिट से अधिक ऊंचाई के साथ ही पीओपी से बनी प्रतिमाओं को ले जाने पर रोक लगा दी गयी। इस दौरान करीब 40 से अधिक गांवों के गणेश मंडल के सैकड़ों सदस्य महीनों पहले से बुकिंग करवाई गयी अपनी प्रतिमाएं लेने पहुंचे। लेकिन सेंटर पर ताला देख वे दिनभर शहर के लालबाग थाने के बाहर डेरा जमाए बैठे रहे। इनमें अधिकतर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के पाचोरा, जलगांव, मलकापुर, खामगांव, चालीसगांव, आकोला अमरावती, बुलढाणा के लोग शामिल थे । सीएम देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर में गुहार लगाई गणेश प्रतिमाएं लेने आये गणेश मंडलों के युवकों का लालबाग थाने के बाहर रविवार पूरा दिन, पुलिस की कभी मान मनौव्वल का दौर चला। तो कभी विरोध दर्ज कराते हुए थाने का घेराव या सामने रोड़ जाम करने जैसी स्थिति बनती रही। यहां आए सभी श्रद्धालु अपनी महीनों पहले से करी बुकिंग का हवाला देकर प्रतिमा के बगैर गणेश उत्सव पर्व के फीका होने की बात पुलिस से करते रहे। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम तक भी जब युवाओं की सुनवाई नहीं हुई तब महाराष्ट्र से आये गणेश मंडल के सदस्यों ने समस्या के समाधान के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर में गुहार लगाई। ये भी पढ़ें-MP News: साहब भुट्टे लेते जाइयेएक बहन की आवाज सुन CM ने रुकवाया काफिला, लोगों के साथ भुट्टे का स्वाद लिया युवा गणेश मंडलो के मुरझाए चेहरे भी खूशी से खिल उठे मामले की जानकारी लगने के बाद रविवार रात महाराष्ट्र सीएम कार्यालय के ओएसडी अमोल पाटनकर ने मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव के कार्यालय में समस्या के समाधान के लिए संपर्क किया। इसके बाद मामला हाई प्रोफाइल हो गया और इस पर तुरंत मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लिया। उन्होने बुराहनपुर जिला प्रशासन को निर्देेशित किया कि महाराष्ट्र से बुरहानपुर आए गणेश मंडलो के सदस्यों को गणेश प्रतिमाए ले जाने की अनुमति दी जाए । इसके बाद जिला प्रशासन ने ताला खुलवाकर प्रतिमाएं ले जाने की परमिशन दी। इधर जैसे ही अपने बप्पा को ले जाने की अनुमति मिली, तो महाराष्ट्र से आए युवा गणेश मंडलो के मुरझाए चेहरे भी खूशी से खिल उठे। इसको लेकर सभी ने सीएम डॉ मोहन यादव के जिंदाबाद के नारे भी लगाए और उनका धन्यवाद दिया । ये भी पढ़ें-Indore News: देश का नया ग्रोथ इंजन बनेगा इंदौर, कई क्षेत्रों में बड़े बदलाव की तैयारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 08:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Burhanpur News: हादसे के बाद अधिक ऊंचाई की गणेश प्रतिमाओं के परिवहन पर रोक, सीएम ने जिला प्रशासन को किया आगाह #CityStates #Crime #Burhanpur #BurhanpurNews #MpNews #GaneshPratima #SubahSamachar