Sonbhadra News: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 395 जोड़ों ने लिए फेरे, पांच मुस्लिम जोड़ों का हुआ निकाह

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज स्थित डायट परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। यहां कुल 400 जोड़ों का विवाह हुआ। इसमें 395 हिंदू और पांच मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। सामूहिक विवाह का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड के साथ अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार और सीडीओ जागृति अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विवाह के बाद सभी जोड़ों में उपहार स्वरूप 25 हजार रुपये मूल्य का सामान वितरण किया गया। सीडीओ जागृति अवस्थी सामूहिक विवाह की तैयारियों को खुद परखती रहीं। विवाह स्तर पर पंडाल सजाते हुए भव्य सजावट की गई थी। सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण कराए वर-वधू का पहले फेस रिकग्नाइजेशन और बायोमेट्रिक सत्यापन हुआ। इसके पश्चात विवाह स्थल पर प्रवेश दिया गया। विवाह के दौरान वर-वधू के साथ परिवार के चार सदस्यों को ही विवाह मंडप में जाने दिया गया। शेष बरातियों को बैरिकेडिंग के बाहर टेंट में बैठने की व्यवस्था की गई थी। आचार्य सौरभ चतुर्वेदी के साथ ही अन्य आचार्यों ने हिंदू जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया। समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने एक जोड़ी वर-वधू का वैदिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया। साथ ही उपहार स्वरूप चांदी की पायल, बिछिया और वस्त्र प्रदान किया। अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। सामूहिक विवाह की धनराशि 51 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। इससे पहले समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया और जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता ने आए अतिथियों का स्वागत किया। समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी व्यवस्था में जुटे रहे। सीओ सिटी रणधीर मिश्रा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मंच संचालन एनआरएलएम के जिला प्रबंधक एमजी रवि ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonbhadra News: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 395 जोड़ों ने लिए फेरे, पांच मुस्लिम जोड़ों का हुआ निकाह #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraNews #SonbhadraLatestNews #UpNews #SubahSamachar