सुशासन दिवस: CM मनोहर लाल का एलान- 8 जिलों की 177 अवैध कॉलोनियां वैध, जनवरी में 2500 पुलिस जवानों की भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और महान स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को कई सौगातें दीं। मुख्यमंत्री ने आठ जिलों में 177 अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की। इन अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के लिए राज्य सरकार ने दो वर्ष पहले आवेदन मांगे थे। सर्वे के बाद ऐसी 845 कॉलोनियों की पहचान की गई थी। जनवरी 2023 में रिजर्व बटालियन के लिए पुलिस विभाग में 2500 जवानों की भर्ती शुरू की जाएगी। भविष्य में अधिकारियों व कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट में जनता की राय भी जानी जाएगी। साथ ही प्रदेश में अब जमाबंदी की ऑनलाइन फर्द मिल सकेगी और बीपीएल परिवारों के राशन कार्ड भी ऑनलाइन ही बन सकेंगे। मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में राज्य स्तरीय समारोह में वक्त कही। प्रदेशभर में 6500 स्थानों पर कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 को अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। सरकार का प्रयास अंत्योदय परिवारों को निरोगी और स्वस्थ रखने का रहेगा। स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने के लिए डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 21:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सुशासन दिवस: CM मनोहर लाल का एलान- 8 जिलों की 177 अवैध कॉलोनियां वैध, जनवरी में 2500 पुलिस जवानों की भर्ती #CityStates #Chandigarh #Haryana #Panchkula #HaryanaNews #HaryanaLatestNews #GoodGovernanceDay2022 #सुशासनदिवस2022 #HaryanaGovernment #HaryanaCmManoharLal #SubahSamachar