Lucknow News: सीएम ग्रिड के तहत महानगर, गोल मार्केट में निर्माण कार्यों का निरीक्षण
माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने रविवार को सीएम ग्रिड योजना के तहत महानगर एवं गोल मार्केट क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य अभियंता (सिविल) महेश वर्मा व अभियंत्रण विभाग के अभियंता मौजूद रहे। अधिकारियों ने विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी नगर आयुक्त को दी। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मौके पर अधिकारियों के साथ सड़कों की गुणवत्ता, इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता न हो और उपयोग की जा रही सामग्री की नियमित जांच की जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 11:07 IST
Lucknow News: सीएम ग्रिड के तहत महानगर, गोल मार्केट में निर्माण कार्यों का निरीक्षण #Lko #Mahanagar #SubahSamachar