Bareilly News: डीडीपुरम में सीएम ग्रिड योजना मॉडल स्ट्रेच तैयार, फरवरी 2026 तक काम पूरा कराने के निर्देश
बरेली में सीएम ग्रिड योजना में सौ मीटर का मॉडल स्ट्रेच बन गया है। इसके साथ एलआईसी वाली रोड 200 मीटर पैदल पथ बन गया। पैदल पथ पर किनारे पर बेंच लगेंगी। टहलेंगे और कहीं थक गए हैं तो बैठ भी सकेंगे। इस काम को रफ्तार देने के लिए नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने शनिवार को सुबह पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने इस कार्य को फरवरी 2026 तक काम पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जलकल और निर्माण विभाग के अभियंता साथ रहे। सीएम ग्रिड योजना में 45 करोड़ रुपये लागत के कार्य के लिए हाल में ही शासन की व्यय वित्त समिति ने स्वीकृति जारी की है। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जो तीन सड़कें तैयार हो रही हैं। उनके लिए कार्यदायी संस्था अलग-अलग टीम लगाकर समय सीमा में काम पूरा कराए। निर्माण के दौरान कहीं-कहीं टाइल्स धंस गईं हैं और कुछ स्थानों पर मजबूती में कमी नजर आ रही है। सभी कार्य को मानकों पर कसा जाए और ठीक कराया जाए। मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने मौके पर ही कार्यदायी संस्था अमनोल कंस्ट्रक्शन के साइट मैनेजर से कहा कि समय पर काम पूरा नहीं होता है तो जुर्माना लगाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 09:53 IST
Bareilly News: डीडीपुरम में सीएम ग्रिड योजना मॉडल स्ट्रेच तैयार, फरवरी 2026 तक काम पूरा कराने के निर्देश #CityStates #Bareilly #DevelopmentWork #CmGridScheme #SubahSamachar