Rohtak News: सीएम फ्लाइंग का छापा, बिना अनुमति चलते मिले शराब ठेके व अहाते

माई सिटी रिपोर्टर रोहतक। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व गुप्तचर इकाई ने संयुक्त टीम बनाकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर संचालित शराब ठेकों व अहाता की सरकारी फीस नहीं भरने के संबंध में औचक निरीक्षण व जांच की गई। प्राधिकरण कार्यालय के जेई सचिन हाजिर की मौजूदगी में टीम ने जांच की। यहां प्राधिकरण की जमीन पर ठेका या अहाता चलाने का शुल्क जमा नहीं कराने की बात सामने आई। सीएम उड़नदस्ते के प्रभारी ने बताया कि एचएसवीपी विभाग के रिकॉर्ड में कुछ जगह शराब ठेकों के लिए अनुमति दी गई है। इसमें सेक्टर-35 सनसिटी, सेक्टर 2-3 पार्ट, भिवानी रोड चौक, रुपया चौक झज्जर बाईपास रोड, सुनारिया चौक, वीटा प्लांट चौक, सेक्टर 07-37, सेक्टर-27 खेड़ी साध बाईपास शामिल हैं। इन सरकारी जगहों पर अहाता चलाने की अनुमति नहीं दी गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण मुख्यालय पंचकुला ने सेक्टर 35 सनसिटी, सेक्टर 2-3 पार्ट व भिवानी रोड चौक का किराया निर्धारित किया है। शेष चार ठेकों का अभी तक किराया निर्धारित नहीं किया गया है। इनमें से अभी तक किसी भी ठेकेदार की ओर से किराया जमा नहीं कराया गया है। वित्त वर्ष 2024-25 के समय का रुपया चौक झज्जर बाईपास रोड स्थित ठेके के सचिन ने निर्धारित 3,43,329 रुपये जमा नहीं कराए। एचएसवीपी ने इस संबंध में 17 जून 2025 को उपायुक्त रोहतक से पत्राचार किया। प्राधिकरण की ओर से उनकी जमीन पर स्थित ठेकों की जल्द फीस भरवाई जाएगी। सरकारी जमीन पर चल रहे ठेकों या अहातों के संचालकों को सरकारी फीस नहीं भरने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: सीएम फ्लाइंग का छापा, बिना अनुमति चलते मिले शराब ठेके व अहाते #CMFlyingSquadRaidsUncoveredLiquorShopsAndPremisesOperatingWithoutPermits. #SubahSamachar