Jaipur News: सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर मुख्यमंत्री ने सैनिकों को नमन किया, कल्याण कोष में दिया अंशदान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस (7 दिसंबर) के अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सैनिकों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से प्रतीकात्मक झण्डा (बैज) ग्रहण किया और सैनिक कल्याण कोष में ऑनलाइन अंशदान भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हमारे देश की थल सेना, नौसेना और वायुसेना के वीर सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है। यह दिवस उन सभी बहादुर जवानों को नमन करने का अवसर है, जिन्होंने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। उन्होंने कहा कि सैनिकों का समर्पण, त्याग और देश सेवा का जज्बा हम सभी नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवान सीमाओं पर अपनी जान की परवाह किए बिना कर्तव्य निभाते हैं, ताकि देशवासियों का भविष्य सुरक्षित रहे। उनके इसी अदम्य साहस और बलिदान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए हम सबका कर्तव्य है कि सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए आगे आएं और यथासंभव सहयोग करें। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे खुले मन से अंशदान कर सैनिकों के प्रति अपनी श्रद्धा और कृतज्ञता प्रकट करें। ये भी पढ़ें:Jaipur News:मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई; जयपुर में नशे में गाड़ी चलाने वाले पर 18 हजार का जुर्माना, गाड़ी जब्त शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हमें देशभक्ति की भावना को मजबूत करने और सैनिकों के उत्थान के लिए एकजुट होने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान के लोग हमेशा की तरह सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री द्वारा किया गया यह प्रतीकात्मक योगदान प्रदेश में सैनिक कल्याण से जुड़े अभियान को और गति देने वाला कदम माना जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 13:53 IST
Jaipur News: सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर मुख्यमंत्री ने सैनिकों को नमन किया, कल्याण कोष में दिया अंशदान #CityStates #Jaipur #Rajasthan #ArmedForcesFlagDay #ChiefMinister'sContribution #GratitudeToSoldiers #JaipurNews #ChiefMinisterBhajanLalSharma #SoldierWelfareFund #OnlineContribution #CountryService #SubahSamachar
