Karnataka: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का आपत्तिजनक बयान, बोले- पीएम मोदी के सामने कांपते हैं सीएम बोम्मई

कर्नाटक के पूर्व सीएम व राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने सीएम बसवराज बोम्मई व अन्य नेताओं के प्रति आपत्तिजनक बातें कही हैं। उन्होंने कहा, ये नेता पीएम नरेंद्र मोदी के सामने 'पपी' की तरह रहते हैं। पीएम के सामने ये सब कांपते हैं।' कर्नाटक में इसी साल चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए जुबानी जंग तेज होती जा रही है। पूर्व सीएम व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का यह बयान भी इसी कड़ी में आया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के नेताओं की पीएम के सामनेहैसियत 'पपीज' की तरह होती है, ये सब उनके सामने कांपते हैं। सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि 15 वें वेतनआयोग में कर्नाटक को विशेष भत्ते के रूप में 5,495 करोड़ रुपये देने की सिफारिश की गई थी, लेकिन हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह पैसा नहीं दिया। CM Bommai others (Karnataka BJP leaders) are like puppies in front of PM Modi. You all shiver in front of him. In 15th pay commission, recommendation was to give Rs 5,495 cr to Karnataka as special allowance, but our FM Sitharaman didn't provide it: Karnataka LoP Siddaramaiah pic.twitter.com/GZnmAhhjJM — ANI (@ANI) January 4, 2023 कुमारस्वामी ने की थी शाह की नाजी प्रचारक से तुलना इससे पहले जेडीएस के नेता व कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने शाह की तुलना नाजी प्रचारक जोसेफ गोएबल्ससे की थी, जो प्रोपेगेंडा करता रहता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 14:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnataka: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का आपत्तिजनक बयान, बोले- पीएम मोदी के सामने कांपते हैं सीएम बोम्मई #IndiaNews #National #CmBommai #KarnatakaBjpLeadersLikePuppies #PmModi #Siddaramaiah #KarnatakaLopSiddaramaiah #KarnatakaSpecialAllowance #KarnatakaNews #SubahSamachar