Punjab Cabinet: पंजाब में बिल्डिंग नियमों में ढील, लुधियाना में बनेगी नई सब तहसील; बरनाला को निगम का दर्जा

पंजाब कैबिनेट ने पंजाब यूनिफाइड बिल्डिंग फ्रेमवर्क-2025 के नियमों में ढील दी है। अब 15 मीटर के बजाय 21 मीटर क्षेत्र में कोई नक्शा पास करवाने की जरूरत नहीं है। नक्शा बनाकर खुद प्रॉपर्टी मलिक ही उसे सर्टिफाइड कर सकेंगे। कमजोर वर्ग के लोगों के लिए किफायती प्लॉट उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी रहेगी। कैबिनेट में लुधियाना में नई सब तहसील बनाने का भी फैसला लिया गया। नायब तहसीलदार की नियुक्ति होगी। नई सब तहसील में चार पटवार सेक्टर, एक कानूनगो सेक्टर और करीब आठ गांव शामिल किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि बरनाला नगर परिषद को अब नगर निगम का दर्जा दे दिया गया है। बरनाला के विकास को रफ्तारमिलेगी। वहीं पंजाब स्पोर्ट्स मेडिकल कैडर के अंतर्गत 100 नई भर्तियां अस्थाई रूप से की जाएगी। भर्तियां ग्रुप ए, बी और सी के अंतर्गत तीन साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट आधार पर होंगी । जिन जिलों में खेलों का रुझान ज्यादा, उन्हीं जिलों में इन्हें तैनात किया जाएगा। पंजाब सरकार डेराबस्सी में 100 बेड का नया ईएसआई अस्पताल खोलेगी। अस्पतालचार एकड़ में तैयार होगा। पंजाब में रिहैबिलिटेशन सेंटरों के नियमों में संशोधन होगा। यहां दी जाने वाली सभी दवाओं और की जाने वाली जांच पर सरकार की निगरानी रहेगी। इन सेंटरों से काफी शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नशा छुड़वाने के नाम पर लोगों को टॉर्चर किया जाता था। इन केंद्रों में अब बायोमीट्रिक हाजिरी भी लगेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबियों को राहत देना आप सरकार की प्राथमिकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 09:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Cabinet: पंजाब में बिल्डिंग नियमों में ढील, लुधियाना में बनेगी नई सब तहसील; बरनाला को निगम का दर्जा #CityStates #Chandigarh-punjab #Ludhiana #Punjab #PunjabCmBhagwantMann #PunjabCabinetMeeting #AnandpurSahib #SubahSamachar