Fatehabad News: सुबह से छाए रहे बादल, दो दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड

फतेहाबाद। फतेहाबाद जिले में पिछले तीन दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले दो दिनों से तो दिन-रात सर्दी का जोर है। दिन में धूप मात्र कुछ ही देर निकलती है और आसमान में बादवाही के कारण सर्दी ने आमजन को कंपकंपा दिया है। सुबह घना कोहरा और दिन में बादल छाए रहने से आमजन की कंपकपाहट नहीं उतर रही। जिले में न्यूनतम तापमान भी चार डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया है। गांवों में इस सर्दी के सीजन की सबसे अधिक ठंड दो दिनों से जारी है। सर्दी का सबसे अधिक प्रभाव ग्रामीण तबके पर पड़ रहा है और शहरी क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रह गया है। ग्रामीणों का कहना है कि दिसंबर के माह में भी इतनी सर्दी नहीं थी। अब दिन-रात की ठंड है। बादल छाए होने से सर्दी बढ़ी है। वहीं दिन के समय शीतलहर का असर भी अधिक है। जिसके कारण आमजन को मुश्किल हो गई। किसानों का खेतों में काम करना संकट पूर्ण है। लेकिन पिछले दिनों की बारिश से किसानों को काफी राहत है।न्यूनतम तापमान गिराफतेहाबाद जिले में अब न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया है। वहीं अधिकतम तापमान भी 15 डिग्री है। दिन में शीतलहर चलने औैर धूप न निकलनेे के कारण घरों व बाजारों में लोगों को सर्दी सेे राहत नहीं मिल रही। रविवार को भी जिले में साढ़े 10 किलोमीटर की रफ्तार से शीतलहर चली। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोग अपने घरों में ही दुबके रहे और कई लोगों ने अलाव का सहारा लिया। सर्दी का अधिक असर सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों में देखने को मिल रहा है। सुबह भयंकर ठंड में उनको स्कूल जाना पड़ रहा है और बच्चे ठंड का शिकार भी हो रहे हैं। वहीं शीतकालीन अवकाश भी एक जनवरी से आरंभ होंगे और मौसम विभाग के अनुसार, अभी तक 27 दिसंबर तक दिन व रात का पारा बढ़ेगा। फतेहाबाद के भट्टू रोड पर चाय की चुस्कियों के साथ अलाव सेकते लोग।- फोटो : Fatehabad

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cold Tempreature



Fatehabad News: सुबह से छाए रहे बादल, दो दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड #Cold #Tempreature #SubahSamachar