Moradabad News: पांच हजार की रिश्वत लेता क्लर्क गिरफ्तार
मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात क्लर्क देवीदीन को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार दोपहर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। क्लर्क ने चयन वेतनमान लगाने के नाम पर शिक्षक स्वराज सिंह से घूम मांगी थी। नागफनी थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सहसपुरी निवासी स्वराज सिंह भायपुर स्थित आदर्श जनता विद्यालय में 2015 से सहायक अध्यापक पद तैनात हैं। जुलाई माह में स्वराज सिंह की नौकरी के दस साल होने पर उनके वेतन में 2600 रुपये की बढ़ोतरी होनी थी। इसके लिए स्वराज सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आवेदन को स्वीकार करते हुए फाइल वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात क्लर्क देवीदीन के पास भेज दी थी। स्वराज सिंह समेत समेत चार शिक्षकों ने वेतनमान के लिए आवेदन किया था। क्लर्क ने दो शिक्षकों का वेतनमान लगा दिया था लेकिन स्वराज और दूसरे शिक्षक आदित्य कुमार का चयन वेतनमान नहीं लगाया। दोनों शिक्षकों से क्लर्क ने 15 हजार रुपये की मांग की थी लेकिन दोनों शिक्षक दस हजार रुपये देने के लिए तैयार हो गए थे। इसके बाद स्वराज सिंह एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय में इस मामले की शिकायत की। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के इंपेक्टर शैलेंद्र कुमार, नवल मारवाह ने अपनी टीम के साथ क्लर्क को पकड़ने के लिए सोमवार दोपहर दांग स्कूल स्थित वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में जाल बिछाया। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही स्वराज सिंह ने क्लर्क को पांच हजार रुपये दिए। इसी दौरान टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के इंस्पेक्टर नवल मारवाह ने बताया कि सिविल लाइंस के दीन दयाल नगर निवासी देवीदीन के खिलाफ नागफनी थाने में केस दर्ज किया गया है। दांग स्कूल में बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा अधिकारी कार्यालय में लेखाधिकारी लिपिक देवी दीन को
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:53 IST
Moradabad News: पांच हजार की रिश्वत लेता क्लर्क गिरफ्तार #ClerkArrestedForTakingBribeOfRs5 #000 #SubahSamachar