Una News: दो दिन हल्की बारिश के बाद मौसम साफ, गेहूं की फसल पर संकट बरकरार

जिन स्थानों पर पर्याप्त बारिश नहीं हुई, वहां अभी न डालें खाद : विशेषज्ञसंवाद न्यूज एजेंसी बंगाणा (ऊना)। जिलेभर में बीते शुक्रवार को हल्की बारिश के बाद शनिवार को मौसम साफ रहा। मौसम साफ होने से शुष्क ठंड से जरूर राहत मिली, परंतु गेहूं समेत अन्य फसलों के लिए बारिश पर्याप्त नहीं साबित हुई है। जिलेभर में किसान फसलों को लेकर चिंतित है। जिले में हल्की बारिश से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। किसानों को आस थी कि जोरदार बारिश होगी और गेहूं की फसल अच्छी होगी। कुछ क्षेत्रों में इतनी कम बारिश हुई कि जमीन भी गीली नहीं हुई। अच्छी बारिश न होने से गेहूं की फसल की बढ़ोतरी उचित मात्रा में नहीं हो पाई। कुछ क्षेत्रों में हालात ऐसे हैं कि जितना बीज फसल के लिए डाला गया है, उतनी फसल होने की भी उम्मीद नहीं है।हल्की बारिश के बाद धूप खिलने से किसान परेशान हो गए हैं। गेहूं, सरसों सहित अन्य फसलों को भरपूर सिंचाई की जरूरत है। हल्की बारिश होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। किसान सोच में डूबे हैं कि कम नमी में खाद तथा स्प्रे आदि का छिड़काव करें या नहीं। कम नमी में न ही खाद असर करेगी और न ही खरपतवार नियंत्रण दवाई। मेजर रघुवीर सिंह, सुखदेव शर्मा, अशोक, सोमनाथ, सुरेश ठाकुर, नरेंद्र धीमान, रवि शर्मा आदि किसानों का कहना है कि जबसे गेहूं की फसल की बिजाई की गई है तबसे बारिश नहीं हुई है। दो दिनों में हल्की बारिश हुई, लेकिन इससे गेहूं को फायदा नहीं हुआ। किसानों की निगाहें बारिश पर टिकी हुई हैं। उधर, कृषि विशेषज्ञ डॉ. सतपाल धीमान ने कहा कि गेहूं की फसल के लिए बारिश कुछ राहत देने वाली जरूर रही। जिन क्षेत्रों में बारिश अधिक मात्रा में हुई है, वहां खाद का प्रयोग करें। जहां बारिश कम हुई वहां खाद और खरपतवार नियंत्रण दवाई का छिड़काव फिलहाल न करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una News



Una News: दो दिन हल्की बारिश के बाद मौसम साफ, गेहूं की फसल पर संकट बरकरार #UnaNews #SubahSamachar