Firozabad News: दूसरे दिन भी कस्बा में नहीं हुई सफाई, जारी रहा धरना

फिरोजाबाद। जसराना में नियमित, संविदा एवं ठेका पर तैनात सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत पर वेतन न देने का आरोप लगाते हुए सफाई कार्य बंद कर नगर पंचायत के प्रवेश द्वार पर दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कस्बा में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने से लोगों को परेशानी भी हुई। नवंबर माह में सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल की तो नगर पंचायत द्वारा उन्हें वेतन देने का वादा कर दिया। मंगलवार से नगर पंचायत के प्रवेश द्वार पर शुरु हुआ नियमित, संविदा एवं ठेका सफाई कर्मचारियों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर में सफाई नहीं की गई। सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया। धरने का नेतृत्व करते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव मुकेश साथी ने कहा पिछले चार माह के अंदर सफाई कर्मचारी चार बार हड़ताल पर बैठ चुके हैं लेकिन नगर पंचायत द्वारा हर बार वादा कर दिया जाता है लेकिन पूरा नहीं किया जाता। सफाई कार्य न होने पर नगर में कूड़े के ढेर लगे रहे। अधिशाषी अधिकारी अनूप राय ने बताया इस समय वो उच्च न्यायालय में हैं। हड़ताल के बारे में उन्हें जानकारी मिली है। लौटकर आने पर कर्मचारियों से बात की जाएगी। धरना देने वालों में दिनेश, संजय कुमार, अवधेश, दीपक, नरेश, प्रदीप, किशोर, अशोक कुमार, वीरु, अनिल, सुमित, होतीलाल, संतोष आदि सफाई कर्मचारी शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: दूसरे दिन भी कस्बा में नहीं हुई सफाई, जारी रहा धरना # #Strike #FirozabadNews #Jasrana #CleaningWork #SubahSamachar