Varanasi: लक्ष्मी और लोलार्क कुंड पहुंचे नगर आयुक्त, बोले- साफ कर भरें पानी, स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराएं
Varanasi News: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार को लक्ष्मी कुंड का निरीक्षण किया। उन्होंने लक्ष्मी कुंड के पास बने विसर्जन कुंड को साफ कराकर उसमें पानी भरने को कहा। पाथवे पर पीछे की तरफ टेढ़े स्ट्रीट पोल को भी हटवाने के निर्देश दिए। स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने को कहा। जगह जगह पाथवे के टूटे फर्श को ठीक कराने को कहा। लक्ष्मी कुंड के पास एक घर का पानी तालाब की ओर बहाया जा रहा है। नगर आयुक्त ने भवन स्वामी को नोटिस देने को कहा। निरीक्षण में पाया कि लक्ष्मी कुंड के पीछे कर्मकांड वाले स्थान के बगल में पाथवे बैठ गए हैं। इसे ठीक कराकर चेंजिंग रूम और टॉयलेट का निर्माण कराने को कहा। उन्होंने कहा कि संपर्क मार्ग कुंड को जाने वाली इंट्री गेट को स्टोन कलर पेंट से कराएं। इन क्षेत्र में सभी स्थानों से मलबा हटाएं। लोलार्क कुंड क्षेत्र में बेहतर सफाई के दिए निर्देश इसके बाद नगर आयुक्त ने लोलार्क कुंड का निरीक्षण किया। यहां कुंड के आसपास सफाई व्यवस्था, समय-समय पर कुंड में डाले गए माला फूल की भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कुंड जाने वाले संपर्क मार्गों, गलियों और कुंड के पास पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने को कहा। संपर्क गलियों में चौक, नाली निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए जगह-जगह मोबाइल टॉयलेट और शुद्ध पेयजल के टैंकर लगाए जाने के निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 22:09 IST
Varanasi: लक्ष्मी और लोलार्क कुंड पहुंचे नगर आयुक्त, बोले- साफ कर भरें पानी, स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराएं #CityStates #Varanasi #AkshatVermaVaranasi #LaxmiKundVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar