Varanasi: कक्षा एक से तीन की पढ़ाई अब NCERT की पुस्तक से, 108 मदरसे में पढ़ रहे 10 हजार से अधिक बच्चे

अब मदरसों में कक्षा एक से तीन तक की कक्षाओं के पाठ्यक्रमों में भी एनसीईआरटी की पुस्तकें चलेंगी। नए सत्र में एनसीईआरटी की पुस्तक से पढ़ाई होगी। इसके लिए शासन स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। बेसिक स्कूलों से ही उन्हें भी इसकी पुस्तकें दी जाएंगी। जिले में 108 मदरसे हैं और उनमें 10 हजार से अधिक बच्चे पए़ रहे हैं। मदरसों में कक्षा चार से लेकर 12 तक की पढ़ाई एनसीईआरटी की पुस्तकों से बीते छह साल से हो रही है। कक्षा एक से तीन तक की पढ़ाई पुराने पाठ्यक्रम से हो रही थी। अब शासन से इन कक्षाओं में भी एनसीईआरटी की किताबें लागू कर दी हैं। उप निदेशक अल्पसंख्यक संजय कुमार मिश्र ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग के रजिस्ट्रार की ओर से पत्र जारी किया गया है। इसमें जिक्र है कि कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई भी एनसीईआरटी की किताबों से हो। जिले में 23 अनुदानित मदरसे हैं। यहां पढ़ रहे बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। बाकी मान्यता प्राप्त 85 मदरसों के बच्चों को बाजार से ये पुस्तकें खरीदनी होंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: कक्षा एक से तीन की पढ़ाई अब NCERT की पुस्तक से, 108 मदरसे में पढ़ रहे 10 हजार से अधिक बच्चे #CityStates #Varanasi #Madrasa #NcertBooks #MinorityWelfareDepartment #SubahSamachar