Noida News: एक घंटे के लिए बीडीओ बनी कक्षा आठ की छात्रा

गोसाईंगंज। मिशन शक्ति अभियान के तहत विनीता को विकासखंड गोसाईंगंज का एक घंटे के लिए बीडीओ बनाया गया। शिवलर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा विनीता ने कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। बाबू मंसाराम ने उसे सरकारी अभिलेख दिखाए। कर्मचारियों ने परिचय दिया। विनीता ने बताया कि बीडीओ की कुर्सी पर बैठकर अच्छा लगा। भविष्य में कुछ अच्छा करने का प्रयास करूंगी। खंड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह ने विनीता को बताया कि बीडीओ कैसे बनते हैं। मौके पर शिक्षिका ज्योति, वार्डन पूजा तिवारी व पंचायत सचिव रविकांत पांडे मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एक घंटे के लिए बीडीओ बनी कक्षा आठ की छात्रा #Class8StudentBecameBDOForAnHour #SubahSamachar