Suicide: कम अंकों का बोझ न झेल सकी मासूम, छठी की छात्रा ने 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर दी जान; जानें पूरा मामला
Student Suicide:महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने खराब शैक्षणिक प्रदर्शन और कम अंकों से परेशान होकर 19वीं मंजिल पर स्थित अपने घर से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने खराब शैक्षणिक प्रदर्शन और कम अंकों से परेशान होकर 19वीं मंजिल पर स्थित अपने घर से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। पुलिस ने बताया कि लड़की 14 साल की है। यह घटना गुरुवार को कल्याण पश्चिम इलाके में हुई। छात्रा अपनी मां, दादी और बहन के साथ रहती थी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट से पता चलता है कि नियमित पढ़ाई के बावजूद अपने अंक न सुधार पाने के कारण वह काफी तनाव में थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:12 IST
Suicide: कम अंकों का बोझ न झेल सकी मासूम, छठी की छात्रा ने 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर दी जान; जानें पूरा मामला #Education #National #SubahSamachar
