जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट

दौराला। मछरी गांव में जमीनी विवाद के चलते बुधवार को दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। प्रवीण, विपिन, मोनू, नीरज आदि के अनुसार गांव के ही टिवंकल, ओर योगेंद्र पंचायत की जमीन पर कब्जा कर मकान का निर्माण कर रहें हैं, जिसकी उन्होंने तहसील में शिकायत की। आरोप है कि बुधवार को उन्होंने निर्माण कार्य को लेकर विरोध जताया, जिस पर टिवंकल और योगेंद्र से उनकी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी छह लोगों को पकड़ लिया और थाने ले आई। पुलिस ने आरोपियों को शांतिभंग में निरूद्ध कर दिया। बताया गया है कि पंचायत की जमीन पर कब्जा करने के मामले में कोर्ट में मामला चल रहा है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि भूमि के विवाद में झगड़ा हुआ था। सरकारी भूमि है या नहीं इसकी जांच तहसील टीम करेगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट #ClashesBetweenTwoPartiesOverLandDispute #SubahSamachar