Deoria News: अधिकारी और वादकारी में झड़प
बरहज। स्थानीय तहसील परिसर में शुक्रवार की दोपहर अधिकारी और वादकारी में कहासुनी होने लगी। बात इस कदर आगे बढ़ी कि एक-दूसरे को देख लेने की नौबत तक आ गई। जोर-जोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। बहस कर रहे लोग तहसील के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगा रहे थे। अधिकारी और वादकारी की बहस से परिसर में कुछ देर के लिए खलबली मच गई। एसडीएम अंगद यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। पता कराता हूं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 02:12 IST
Deoria News: अधिकारी और वादकारी में झड़प #DeoriaNews #SubahSamachar