मॉक ड्रिल: हवाई हमले के दौरान कैसे बचें? बरेली में आज रात सायरन बजते ही होगा ब्लैक आउट, आमजन करें ये काम
हवाई हमले के दौरान कैसे बचें इसके लिए जिला प्रशासन बुधवार को पूरे बरेली जिले में 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट करेगा। इससे पहले सायरन बजेगा। केंद्र सरकार के निर्देश पर रात आठ बजे बिजली व अन्य माध्यमों से रोशनी बंद रखी जाएगी। घराें व व्यावसायिक भवनों के अलावा वाहन चालकों से भी इस दौरान अपनी हेडलाइट्स बंद रखने की अपील की गई है। इसके अलावा बुधवार रात को ही एक मॉक ड्रिलभी आईवीआरआई और आसपास के क्षेत्र में होगी। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि रात आठ बजे जहां पूरे जनपद में आम नागरिकों के सहयोग से ब्लैक आउट रखा जाएगा। वहीं एयर स्ट्राइक के दौरान कैसे सभी एजेंसियां काम करेंगीं इसे परखने के लिए एक मॉकड्रिल आईवीआरआई के पास रहेगी। इसमें एयर स्ट्राइक के समय नुकसान को न्यूनतम करने के उपाय के अलावा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस व फर्स्ट एड की मौजूदगी आदि को भी परखा जाएगा। यह भी पढ़ें-UP:तीन बीवियां 10 बच्चे, खुद को कुंवारा बता किया चौथा निकाह, ससुराल आई दुल्हन तो खुला शौहर का सच इस दौरान सिविल डिफेंस, आपदा प्रबंधन, पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन, प्रशासन के अलावा सेना व एयरफोर्स की टीमें भी मॉकडि्रल में शामिल होंगीं। आपातकालीन सुविधाओं के उपयोग का भी अभ्यास इस दौरान किया जाना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 08:18 IST
मॉक ड्रिल: हवाई हमले के दौरान कैसे बचें? बरेली में आज रात सायरन बजते ही होगा ब्लैक आउट, आमजन करें ये काम #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #WarSiren #CivilDefenseMockDrill #Blackout #SubahSamachar