Mahoba News: पांच दिन से समितियों पर लटका ताला

श्रीनगर/अजनर। पांच दिन से सहकारी समितियों में ताले लटक रहे हैं। खाद के लिए चक्कर लगा रहे किसान प्रतिदिन मायूस होकर लौट रहे हैं। इससे किसानों में नाराजगी है। श्रीनगर क्षेत्र में चार सहकारी समितियों व एक किसान संघ है। पांच दिन से सभी समितियों में यूरिया नहीं आई है। इससे समितियों में ताले लटक रहे हैं और किसान चक्कर लगाने को मजबूर हैं। किसान भरत राजपूत, अमर सिंह, वृंदावन, संतोष कुमार, प्रहलाद का कहना है कि यूरिया खाद न मिलने से उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। दो दिन पहले जिले में 2,600 मीट्रिक टन यूरिया आई थी, लेकिन समितियों में खाद न पहुंचने से किसान परेशान हैं। सहायक विकास अधिकारी शिवगोपाल सिंह का कहना है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद है। डिमांड चेक मिलते ही खाद भेज दी जाएगी।अजनर संवाद के अनुसार साधन सहकारी समिति अजनर में खाद न होने से ताला बंद देख किसान बैरंग लौट रहे हैं। मंगलवार को इफको जंक्शन केंद्र में 450 बोरी खाद आई थी। खेतों में यूरिया खाद का छिड़काव न होने से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। कस्बा श्रीनगर निवासी किसान चेतराम गुप्ता का कहना है कि उनके पास 10 बीघा भूमि है। एक पखवाड़े से यूरिया के लिए चक्कर लगा रहे हैं। पहले समितियों में भीड़ अधिक रही और अब ताला लटक रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahoba News: पांच दिन से समितियों पर लटका ताला #MahobaNews #Khad #Kishan #Tala #SubahSamachar