Hamirpur News: टिकरौली से बड़ागांव की सड़क बनने लगी

हमीरपुर। टिकरौली से बड़ागांव संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य चार साल बाद शुरू हो गया। कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क बनानी शुरू कर दी है। सड़क बनने से 20 हजार आबादी को लाभ मिलेगा।वर्ष 2018-19 में बुंदेलखंड विकास निधि से टिकरौली से बड़ागांव तीन किलोमीटर संपर्क मार्ग बनाने की स्वीकृति मिली थी। 221.81 लाख की लागत से निर्माण कार्य होना था, लेकिन शासन स्तर से पूरी धनराशि न मिलने के कारण कार्यदायी संस्था ने इस पर डस्ट व गिट्टियां फैलाकर छोड़ दिया था। इससे राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। अमर उजाला ने 18 दिसंबर के अंक में इस समस्या को उठाया था। अफसरों ने इसका संज्ञान लेते हुए सड़क बनवानी शुरू कर दी है। बड़ागांव निवासी विनीत यादव व राजबहादुर पाल ने बताया कि पिछले चार साल से आवागमन में भारी मुसीबतें उठानी पड़ रही थी। गांव की दर्जनों छात्राएं तीन किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। अब सड़क बनने से पत्योरा, जलाला, सुरौली बुजुर्ग, भंभौरा, टिकरौली, कारीमाटी गांवों की 20 हजार की आबादी को लाभ होगा। कार्यदायी संस्था के एके सिंह ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। फरवरी के दूसरे सप्ताह तक सड़क बनाकर तैयार कर दी जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमएल वर्मा ने बताया कि बजट की कोई कमी नहीं है। जल्द ही सड़क बनकर तैयार होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: टिकरौली से बड़ागांव की सड़क बनने लगी #Road #HamirpurNews #Rahat #Nirmaan #SubahSamachar