Delhi News: तिहाड़ में गंदी नालियों पर नागरिक प्राधिकरणों को फटकार

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को तिहाड़ सेंट्रल जेल में गंदी नालियों को लेकर नागरिक प्राधिकरणों को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि जजों को म्युनिसिपल कमिश्नरों की तरह काम करना पड़ रहा है। मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेदेला की खंडपीठ-एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसे आजीवन कारावास की सजा काट रहे सोनू दहिया ने दायर किया था। याचिका में दावा किया गया था कि नालियों की समस्या के कारण कैदी अस्वच्छ परिस्थितियों में रहने को मजबूर हैं।खंडपीठ ने कोर्ट में मौजूद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अधिकारी से कहा कि क्या आप कैदियों को नालियों की सफाई की समस्या के कारण होने वाली परेशानियों को समझ सकते हैं। खंडपीठ ने अधिकारी से सवाल किया कि 2024 में बनाई गईं नालियों को मुख्य नाली की लाइन से क्यों नहीं जोड़ा गया। अधिकारी ने बताया कि नालियों की सफाई के लिए एक टेंडर जारी किया गया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: तिहाड़ में गंदी नालियों पर नागरिक प्राधिकरणों को फटकार #CivicAuthoritiesReprimandedForDirtyDrainsInTihar #SubahSamachar