परेशानी : कई शौचालयों में सिर्फ कागजों में हैं बिजली के कनेक्शन

पीलीभीत। हर घर और गांव में शौचालय होने का दावा करते हुए जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया गया तो गांवों में बने सार्वजनिक शौचालयों में भी पूूरी व्यवस्था होने का दावा करते हुए शासन को रिपोर्ट भी भेज दी गई। इसके विपरीत धरातल पर सच्चाई इससे उलट है। कई शौचालयों में अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है। करीब दो साल पहले प्रत्येक गांव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। इसके लिए चार से पांच लाख रुपये का बजट जारी किया गया। इस बजट से ही टैंक, मोटर और पाइपलाइन के साथ टोटी को लगाना था। योजना के तहत सभी 720 ग्राम पंचायतों में इसका निर्माण कराया गया था। करीब एक साल पहले जब शासन स्तर से इसकी रिपोर्ट मांगी गई तो सभी में बिजली कनेक्शन होने का दावा करते हुए रिपोर्ट भेज दी गई। जबकि जिले की करीब दो दर्जन से अधिक पंचायतों में आज तक शौचालयों में बिजली का कनेक्शन ही नहीं हो सका है। ऐसे में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। --खेत में बना शौचालय, बिजली भी नहीं है।बिलसंडा ब्लॉक के गांव हेमपुरा में खेतों के बीच में शौचालय का निर्माण कराया गया है। यहां पर अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं हो सका है। कनेक्शन न होने के कारण पानी की आपूर्ति भी नहीं हो रही। जबकि छत पर टैंक को रखवाया गया था। कनेक्शन को लेकर गांव के लोग मांग भी कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। 00प्रधान कर रहे मांग, सचिव नहीं दे रहे ध्यानबिलसंडा क्षेत्र के ही गांव जादोपुर नत्था में भी शौचालय बनाया गया है। यहां पर भी बिजली का कनेक्शन नहीं कराया गया जबकि रिपोर्ट में कनेक्शन होने की बात कही गई है। प्रधान संजय पांडेय ने बताया कनेक्शन के लिए सचिव हरी सिंह से कई बार कहा गया लेकिन अब तक ध्यान नहीं दिया गया। 00आठ साल बाद भी नहीं हो सका कनेक्शनबरखेड़ा ब्लॉक के गांव खजुरिया पचपेड़ा में पिछली पंचवर्षीय में शौचालय का निर्माण कराया गया था। अब तक इसमें बिजली का कनेक्शन नहीं हो सका है। ग्राम प्रधान राजेन्द्र कुमार ने बताया बिजली कनेक्शन न होने पर उनके स्तर से कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की गई और पत्राचार किया गया। अब तक कनेक्शन नहीं किया गया। 00गांवों में बने कितने शौचालयों में बिजली का कनेक्शन नहीं है। इसकी जानकारी सचिवों से की जाएगी। सभी को पत्र भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद कनेक्शन कराने के लिए कहा जाएगा।- वाचस्पति झा, जिला पंचायत राज अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Civic Amenities



परेशानी : कई शौचालयों में सिर्फ कागजों में हैं बिजली के कनेक्शन # #CivicAmenities #SubahSamachar