Agra News: शहर के क्रिकेटरों को मिल सकता है नया मंच, उत्साह

आगरा। इस साल होने वाली उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग (उत्तर प्रदेश टी-20) में आगरा की टीम बन सकती है। इससे स्थानीय खिलाड़ियों में उत्साह है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में आगरा की टीम शामिल कराने के लिए लगातार स्तर पर बातचीत और प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें कामयाबी मिलने की पूरी उम्मीद है। फिलहाल उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में 6 टीमें हैं, जिन्हें प्रदेश के अलग-अलग उद्योगपतियों का सहयोग प्राप्त है। इस वर्ष लीग का विस्तार करते हुए दो नई टीमों को जोड़ने की योजना है, जिससे कुल टीमों की संख्या 8 हो जाएगी। इसी विस्तार में आगरा को शामिल होना है। आगरा की टीम बनने से स्थानीय और ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा। स्थानीय क्रिकेट कोच का मानना है कि आगरा में तेज गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की अच्छी खेप है। कोच प्रवीन कुमार ने कहा कि अगर आगरा की टीम बनती है तो यहां के खिलाड़ियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उभरते बल्लेबाज ध्रुव तोमर ने कहा कि यूपी टी-20 में आगरा की टीम बनना उनके जैसे खिलाड़ियों के सपनों को पंख देगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: शहर के क्रिकेटरों को मिल सकता है नया मंच, उत्साह #CityCricketersMayGetANewPlatform #Excitement #SubahSamachar