Kotputli-Behror News: नगर परिषद का अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी, मुख्य मार्गों पर कड़ी निगरानी
नगर परिषद कोटपूतली द्वारा संचालित 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा व अतिक्रमण निरोधक अभियान के अंतर्गत आज पुनः व्यापक कार्रवाई की गई। परिषद की संयुक्त टीम ने शहर के मुख्य मार्गों, चौराहों और फुटपाथों पर फैले अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए साफ-सफाई एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया। अभियान के दौरान अधिशाषी अभियंता दीपक मीणा, सहायक अग्निशमन अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, सफाई निरीक्षक व अन्य विभागीय सदस्यों ने मुख्य चौराहा से मोरीजावाला धर्मशाला होते हुए पूतली कट तक पैदल निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण हटवाया। अभियान शुरू होने के बाद भी कई स्थानों पर दोबारा अवैध दुकाने, ठेले और सामान रखने की शिकायत मिलने पर टीम ने सख्त रुख अपनाते हुए दोबारा कार्रवाई को अंजाम दिया। पढ़ें;ब्यावर में नारी न्याय सम्मेलन में गूंजा आधी आबादी का हक, महिला कांग्रेस ने दिखाया मजबूत जनसमर्थन अधिशाषी अभियंता दीपक मीणा ने बताया कि अभियान के पहले दिन चेतावनी देने के बावजूद कुछ दुकानदारों और व्यापारियों द्वारा पुनः अतिक्रमण किया गया, जिसके चलते परिषद को फिर से कार्रवाई करनी पड़ी। टीम ने मौके पर मौजूद व्यापारियों को स्पष्ट चेतावनी जारी की कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो न केवल जप्ती की कार्रवाई होगी बल्कि शास्ति भी लगाई जाएगी। परिषद ने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा एवं सुगमता को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर परिषद ने आमजन से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक मार्ग सभी के उपयोग के लिए हैं, ऐसे में फुटपाथ और सड़क पर व्यक्तिगत कब्जा शहर की यातायात व्यवस्था, सफाई और सुरक्षा को प्रभावित करता है। परिषद ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में भी टीम नियमित मॉनिटरिंग जारी रखेगी तथा आवश्यकता पड़ने पर अलग-अलग वार्डों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के चलते शहरवासियों में राहत का माहौल है और नागरिकों ने नगर परिषद की इस सख्त कार्रवाई का स्वागत किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 20:21 IST
Kotputli-Behror News: नगर परिषद का अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी, मुख्य मार्गों पर कड़ी निगरानी #CityStates #Kotputli-behror #KotputliNews #Kotputli-behrorNews #Kotputli-behrorHindiNews #Kotputli-behrorLatestNews #Kotputli-behrorViralNews #SubahSamachar
