Nainital News: इंटरसिटी कनेक्ट होंगे शहर, इंट्रासिटी पर भी काम तेज

हल्द्वानी। परिवहन विभाग अब सिटी बस के साथ ही इंटरसिटी बस सेवा पर भी काम शुरू करने वाला है। हाल ही में शटल सेवा के सकारात्मक परिणाम मिलने के बाद तीन रूटों पर परमिट जारी कर दिए गए हैं। अब विभाग रूद्रपुर-किच्छा-हल्द्वानी तक सेवा देकर एक तरह से गोल घेरा बना देगा। इसके साथ ही हल्द्वानी से पहाड़ों के लिए भी परमिट जारी कर एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ने की कवायद होगी। ताकि पहाड़ी रूटों पर भी वाहनों का दबाव कम हो सके।परिवहन विभाग ने भीमताल-कैंची धाम, भवाली-कैंची धाम और कालाढूंगी-हल्द्वानी रूट के परमिट जारी कर निजी बस को सेवा की अनुमति दे दी है। इन बसों के जरिये कम किराए में यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा हाल ही में यातायात का दबाव कम करने के लिए भवाली से कैंचीधाम तक और भीमताल से कैंची धाम तक शटल सेवा के भी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। ऐसे में आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने अन्य रूटों को भी अपनी योजना में शामिल किया है। शनिवार से सोमवार के बीच हल्द्वानी के रास्ते रानीबाग होते हुए पहाड़ों पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है। ऐसे में डायवर्जन कर कई वाहन रोक भी दिए जाते हैं। हल्द्वानी से बागेश्वर, रानीखेत आदि रूटों पर भी नए परमिट देकर वाहनों का संचालन किया जाएगा। जिन रूटों पर सरकारी बस नहीं है, उन रूटों पर परमिट ज्यादा जारी होंगे। हल्द्वानी से किच्छा होते हुए रूद्रपुर और वापस हल्द्वानी तक भी नए परमिट व नई बसों का संचालन प्रस्तावित है। सिटी बस के लिए भी तेजी से होगा कामआरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि शहर के छह रूटों पर सिटी बस चलाने की पूरी तैयारी है। आरटीए की बैठक में जो भी निर्णय लिए गए हैं उसका अक्षरश: अनुपालन कराया जाएगा। छह रूटों पर ये बसें चलाई जानी है। एक बस का रूट 35 से 45 किलोमीटर तक होगा, जबकि सिटी बस के रूप में 30 से ज्यादा बसें चलाई जा सकती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: इंटरसिटी कनेक्ट होंगे शहर, इंट्रासिटी पर भी काम तेज #CitiesWillBeConnectedThroughIntercity #WorkOnIntracityWillAlsoBeAccelerated #SubahSamachar