Noida News: सीआईएसएफ जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या
सीआईएसएफ जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या पत्नी से चल रहा था विवाद संवाद न्यूज एजेंसी दादरी। जारचा कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी बिजली संयंत्र में ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के जवान का पत्नी से झगड़ा हो गया। नाराज जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि असम के जनपद विश्वनाथ के इटापारा गांव निवासी दीपंकर सीआईएसएफ में सिपाही के पद पर तैनात थे। वह जारचा कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी बिजली संयंत्र में ड्यूटी पर तैनात थे। जवान का पत्नी से विवाद चल रहा था। सोमवार को सुबह के समय भी किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। वह नाराज होकर ड्यूटी पर आ गया। एनटीपीसी के गेट नंबर 3 के चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी लगी थी। दोपहर बाद वह ड्यूटी प्वाइंट के पास बने बाथरूम में चला गया। गेट बंद करके सर्विस राइफल से गोली मार ली, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:03 IST
Noida News: सीआईएसएफ जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या #CISFJawanCommittedSuicideByShootingHimselfWithHisServiceRifle #SubahSamachar