Agra News: सर्किल 4ए, 3ए और जेल वार्डर ने जीते मैच
आगरा। केंद्रीय कारागार में बंदियों की टीमों के बीच खेले जा रहे जेल प्रीमियर लीग 2026 के तीसरे दिन रोमांचकारी मुकाबले हुए। रविवार को सर्किल 4ए, 3ए और जेल वार्डर ने जीता।रविवार को पहला मैच सर्किल 4ए और 4बी बीच हुआ। इसमें 4ए ने 273 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी 4बी के खिलाड़ी 176 रन ही बना सके। सर्किल 4ए ने मैच जीत लिया। दूसरा मैच 3ए और 1ए के बीच हुआ। जिसमें सर्किल 1ए ने 165 रन बनाए, 3ए ने 166 रन और 7 विकेट से मैच जीत लिया। तीसरा मैच 4बी और जेल वार्डर एकादश के बीच हुआ। इसमें जेल वार्डर की टीम ने 194 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्किल 4बी 167 रन बना सकी। जेल वार्डर टीम ने 4बी को 27 रनों से हराकर मैच में जीत दर्ज की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:06 IST
Agra News: सर्किल 4ए, 3ए और जेल वार्डर ने जीते मैच #Circle4A #3AAndJailWarderWonTheMatches #SubahSamachar
