Christmas 2022: आज मध्य रात्रि जन्म लेंगे प्रभु यीशु, रंग-बिरंगी झालरों से जगमगा रहे घर और चर्च

क्रिसमस पर्व की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मसीही समुदाय के घरों व गिरजाघरों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया है। मसीही समाज शनिवार की मध्य रात्रि प्रभु यीशु का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाएगा। सेंट जोसेफ महागिरजाघर सिविल लाइंस में मां मरियम का मंदिर आकर्षक रूप से सजाया गया है। सामने चरनी का निर्माण किया गया है इसके पीछे गौशाला है, जहां पशुओं के साथ चरवाहे हैं, स्वर्ग दूत एंजेल की भी तस्वीर बनाई गई हैं। साथ ही स्वर्ग दूतों के बीच में बाल रूप प्रभु यीशु मसीह की झांकी एक टोकरी में रखी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 12:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Christmas 2022: आज मध्य रात्रि जन्म लेंगे प्रभु यीशु, रंग-बिरंगी झालरों से जगमगा रहे घर और चर्च #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #Christmas2022 #LordJesus #MidnightInGorakhpur #प्रभुयीशु #क्रिसमस #गोरखपुरमेंक्रिसमस #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #SubahSamachar