Muzaffarnagar News: लकड़ी लदे ट्रक को रोकने पर चौकी इंचार्ज और तीन सिपाही निलंबित

सागौन की लकड़ी लादकर गाजीपुर से सहारनपुर के लिए जा रहा था चालकशिकायत के बाद एसएसपी विनीत जायसवाल ने की कार्रवाईसंवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। सागौन की लकड़ी से लदे ट्रक चालक को कागजों के बहाने कई घंटे रोककर रखने पर एसएसपी विनीत जायसवाल ने थाना मीरापुर की बीआईटी पुलिस चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया। एसओ की भी जांच शुरू करा दी गई है। शुक्रवार की रात चालक ट्रक में सागौन की लकड़ी लादकर गाजीपुर से सहारनपुर के लिए जा रहा था। चालक ने बिजनौर मार्ग पर पड़ने वाली बीआईटी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाहियों से रास्ता पूछ लिया। सिपाहियों ने ट्रक में सागौन की लकड़ी लदी देखी तो उन्होंने ट्रक रोककर चालक से लकड़ी से संबंधित कागजात दिखाने को कहा। आरोप है कि सिपाहियों ने ट्रक चालक को घंटों रोक रखा और उसे परेशान करने लगे। तंग आकर चालक ने किसी तरह एसएसपी विनीत जायसवाल को कॉल कर मामले की जानकारी दी। चालक का कहना था कि कागज दिखाए जाने के बावजूद भी उसे सिपाही नहीं जाने दे रहे हैं। एसएसपी ने सीओ जानसठ शकील अहमद एवं थाना मीरापुर प्रभारी विनोद कुमार सिंह को मौके पर भेजा। चौकी पर तैनात सिपाही सुशील, राहुल नागर और वेद प्रकाश की भूमिका संदिग्ध मिली। उस समय चौकी प्रभारी इंदरजीत सिंह वहां पर नहीं थे। एसएसपी ने शनिवार को इस मामले में और भी गहनता से जांच कराई। एसएसपी ने चौकी प्रभारी, तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी का कहना है कि थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह की भी प्रारंभिक जांच शुरू कराई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: लकड़ी लदे ट्रक को रोकने पर चौकी इंचार्ज और तीन सिपाही निलंबित #ChowkiInchargeAndThreeConstablesSuspendedForStoppingWoodLadenTruck #SubahSamachar